लखनऊ, दिसम्बर 28 -- मड़ियाव में रंजिश को लेकर विरोधियों ने 50 लोगों के साथ मिलकर तीन दोस्तों पर हमला कर दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य साथी भी बुरी तरह घायल हुए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सीतापुर रोड निवासी देश दीपक वाजपेयी के मुताबिक, वह मित्र शिवम निगम, दीपांशु शुक्ला के साथ अन्ना मार्केट से लौट रहे थे। इसी दौरान आरके मिश्र के घर के पास गुड्डू सिंह के पुत्र, शुभम मिश्र उर्फ लेफ्टी, आयुष सिंह, दीपक बंसल आदि ने रंजिश को लेकर विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि बात बढ़ने पर विरोधी पक्ष के करीब 50 से अधिक लोगों ने ईंटों से उन तीनों लोगों पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमले में शिवम निगम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको हाईवे अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दीपांशु शुक्ला के सिर में ...