अमरोहा, जून 2 -- रंजिश के चलते तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया। कई कुंतल मछलियों की तड़पकर मौत हो गई। विरोध जताने पर आरोपियों ने पीड़ित कारोबारी के साथ मारपीट भी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में बीती 24 मई की है। यहां रहने वाले अशोक कुमार ने गांव में स्थित एक तालाब में मछली पालन कर रखा है। निगरानी के लिए उन्होंने तालाब के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं। आरोप है कि गांव के रहने वाले अंकुर और अमित मछली कारोबारी अशोक कुमार से रंजिश रखते हैं। घटना वाले दिन रात में करीब साढ़े आठ बजे दोनों तालाब पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद वायर काट दी और तालाब में जहरील पदार्थ डाल दिया। अगले दिन सुबह में जब अशोक कुमार तालाब पर पहुं...