सुपौल, अप्रैल 28 -- मरौना, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंगासिहौल और कुंवाटोल के बीच रविवार की सुबह पीडीएस डीलर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हररी पंचायत के कुंवाटोल निवासी पीडीएस डीलर महेन्द्र यादव रविवार सुबह मंगासिहौल से गेंहू का रुपया लेकर वापस घर लौट रहा था इसी क्रम में मंगासिहौल और कुंवाटोल के बीच वीरेन्द्र यादव सहित अन्य लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में आरोपियों ने डीलर के पास से 1 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए। बताया जाता है कि महेनद्र यादव और वीरेन्द्र यादव में पुरानी रंजिश है। घटना को लेकर घायल के परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष कृ...