बदायूं, मई 15 -- थाना क्षेत्र के गांव मनकापुर कौर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में आग लगने से तीन मवेशी जिंदा जल गए और कई झुलस गए। आगजनी की इस वारदात में बाइक, सामान व राशन जल गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव के रहने वाले विजेंद्र कश्यप ने बताया कि उनके खेत में लगे पेड़ों को लेकर उनके तहेरे भाइयों पुत्तू लाल और नन्हे से पहले विवाद हो चुका था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार रात करीब 11 बजे दोनों आरोपी उसके घर पहुंचे और पशुशाला के छप्पर में आग लगा दी। उस समय 17 पशु बंधे थे। आग की चपेट में आकर एक बकरी, एक बछिया और एक बछड़ा मौके पर ही जलकर मर गए, जबकि कई पशु तड़पते हुए झुलस गए। इतना ही नहीं, वहां खड़ी एक पल्सर बाइक, भरा हुआ भूसा, गेहूं की बोरी, चारपाई और अन्य घरेलू सामान भी राख हो...