अमरोहा, नवम्बर 6 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव लठीरा माफी निवासी टीटू पुत्र मदन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार शाम वह अपने गांव से बाइक द्वारा नगर आ रहा था। रास्ते में शाहपुर कलां के पास उसके गांव के ही छह नामजद व्यक्तियों व कुछ अन्य ने गाड़ी से उसका पीछा किया। खतरे का आभास होने पर टीटू पास के ही एक मकान में घुस गया। आरोप है कि हमलावर भी पीछा करते हुए मकान में घुस गए और उसे जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में डालने लगे। टीटू के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जमा हो गए और उसे हमलावरों से बचाया। टीटू ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोग उसे जान से मारना चाहते हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...