रुडकी, मई 2 -- कस्बे के मोहल्ला बाहर किला निवासी समीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल को मोहल्ला टोली में उसकी एक युवक के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद मौअजिज लोगों द्वारा उनका फैसला कर दिया था। लेकिन आरोपी उससे रंजिश रखने लगे और 29 अप्रैल को शाम करीब छह बजे जब वह बाजार की ओर जा रहा था इसी दौरान करीब छह आरोपियों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने चाकू, लाठी और धारदार हथियारों से युवक पर हमला बोल दिया। पीड़ित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...