गंगापार, जुलाई 5 -- महिला को पुरानी रंजिश में चार आरोपियों ने गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए पीटा। पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के कुरहरा गांव निवासिनी अनीता देवी ने थाने में तहरीर दी कि पुरानी रंजिश में गांव के श्याम बाबू, राम पाल, कविता और रंगीला ने गाली देते हुए उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता की मांडा सीएचसी में डाक्टरी जांच और इलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...