सीतापुर, नवम्बर 23 -- हरगांव, संवाददाता। हरगावं के खेदरापुर में रविवार को मामूली विवाद में दो पक्षों मे गोली चल गई। गोली पास में खड़ी महिला के दाहिने पैर पर जा लगी। जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। हरगांव पुलिस जांच कर रही है। खेदरापुर में पियन सिंह व उसका बेटा सौरभ सिंह रविवार शाम को खेत सींच रहे थे। इस बीच गांव के ही शुभम बाइक से निकले। तभी पानी की बूंदे सौरभ सिंह के मुंह पर गिर गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बात बढ़ गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। मारपीट होते देख कई लोग जुट गये। इस बीच किसी ने फायर झोंक दिया। गोली पास में ही खड़ी गांव की मंजरी बाजपेई दाहिने पैर में लग गई। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। वहीं संग्राम सिंह ने तहरीर दी की विपक्षी जियन सिंह, पियन सिंह, एवन सिंह, श्यामल सिंह तथा सौरभ सिंह लाठी डंडा लेकर घर ...