रामपुर, सितम्बर 7 -- रामपुर। नगर में शनिवार रात रंजिश में घर से बुलाकर युवक की हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर घाव के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना शनिवार की देर रात नगर के बिलासपुर रोड स्थित सत्संग भवन के समीप की है। क्षेत्र के ग्राम सिहारी निवासी प्रभा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी जितेंद्र और अशोक उसके पति सत्यवीर(30) से पुरानी रंजिश रखते थे। दोनों आए दिन उसको जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे। आरोप है कि शनिवार को दोनों आरोपी उसके घर आए और गेहूं और धन निकालने वाली कंबाइन पर काम करने के लिए साथ चलने के लिए दबाव बना रहे थे। जिस पर उन्होंने जाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों लोग उसके पति को देर शाम बहला फुसलाकर कर ल...