लखनऊ, अक्टूबर 7 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक दिव्यांग महिला के घर में घुसकर पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने महिला को घर से सड़क तक घसीटकर पीटा। पति व सास बचाने पहुंची तो उनकी भी पिटाई कर दी। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौदा निवासी मुकेश के मुताबिक लिंटर डालने को लेकर पड़ोस के रजनीश, विनोद, नान, उमेश चंद्र से विवाद था। मंगलवार को इन लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसकी दिव्यांग पत्नी सीता को घर घुसकर पीटने लगे। आरोप है कि महिला को घर से घसीटकर सड़क पर लाए और जमकर पिटाई की। मुकेश व महिला की सास बचाने दौड़े तो उनकी भी पिटाई कर दी। शोर सुनकर लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। घटना को लेकर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बत...