लखीमपुरखीरी, जून 9 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कस्बे में पारिवारिक रंजिश के चलते घर में घुस कर हमला कर दिया। जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित सईद उल्ला खां निवासी मोहल्ला पूर्वी दिक्षिताना निवासी सईद उल्ला खान ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका भाई फिरोज खां, जो अब लखनऊ में निवास करता है, गलत गतिविधियों के चलते पहले ही पिता द्वारा बेदखल किया जा चुका है। इसी बात को लेकर वह परिवार से रंजिश रखने लगा था। आरोप है कि सोमवार सुबह लगभग 9 बजे फिरोज खां अपने बेटे साहिल और एक अन्य युवक के साथ सईद उल्ला के घर में घुस आया। परिजनों का कहना है कि फिरोज के पास तमंचा और साहिल के पास चाकू था। इसके बाद साहिल और फिरोज ने मिलकर सईद की बेटी आफिया उर्फ जिया पर चाकुओं से ताबड़त...