गंगापार, सितम्बर 17 -- पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की और सामान तोड़फोड़ की गई। शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मऊआइमा के बोमापुर निवासी हरिहर प्रसाद पांडेय पुत्र अवध किशोर के मुताबिक पड़ोसी गाली-गलौज करते हुए उनके घर में घुसे और उन्हें बुरी तरह पीटा। इसके बाद घर के सामान भी तोड़ दिए। लोग जमा हुए तो आरोपी भाग गए। पीड़ित ने मऊआइमा थाने में शिवकुमार, विनोद कुमार और प्रमोद कुमार के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...