बदायूं, मई 3 -- दातागंज कोतवाली के समरेर गांव में मंडप बनाने के लिए मकान की सफाई कर रहे कुछ लोगों से गांव के ही लोगों ने रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट कर दी। इसके बाद पीड़ित ने दातागंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। मामला दातागंज कोतवाली के समरेर गांव का है। यहां के रहने वाले केशव कुमार पुत्र किशन लाल ने दातागंज कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही रक्षपाल और कृष्ण मुरारी के बीच रंजिश चल रही थी। 29 अप्रैल को रक्षपाल के भाई संतोष की शादी होनी थी और उसी के लिए घर में मंडप बनाने के लिए सफाई की जा रही थी। इस दौरान कृष्ण मुरारी, राजीव, सुमित, प्रेमशकर और अन्य आरोपियों ने केशव के घर में घुसकर मंडप समारोह का विरोध किया। कृ...