कानपुर, जून 1 -- चकेरी। अहिरवां में बाइक सवार दबंगों ने पुरानी रंजिश में पीड़ित के घर में घुसकर परिवारीजनों को धमकाया। साथ ही एक फायर भी झोंका। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की। अहिरवां के सदानंद नगर निवासी दिनेश उर्फ हनी सोनी ई-रिक्शा चालक है। उनके अनुसार, कुछ साल पहले उसका अहिरवां गांव के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर आरोपित खुन्नस रखने लगा था। इसी के चलते बीते शनिवार की शाम को आरोपित बाइक अपने साथी के साथ उनके घर पर आया। इसके बाद आरोपित ने घर में घसकर परिवारीजनों को धमकाया। फिर आरोपित उनके गेट के पास एक फायर झोंककर बाइक से निकल गए। दिनेश ने बताया, आरोपितों के घर आने के समय में वे किसी काम से बाहर गए थे। जब घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। वहीं आरोंपितों का फायर झोंकने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। कार्यव...