कन्नौज, नवम्बर 11 -- तालग्राम, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते तालग्राम के एक मोहल्ले में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर दंपति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कस्बा के मोहल्ला गढ़ी पोखर निवासी बहार पुत्र महफिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ला इमलीतला निवासी चंदन, हमराज पुत्र जब्बार और अशफाक पुत्र पहाड़ी लाठी-डंडे लेकर उसके घर आ पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए बहार को पीटना शुरू कर दिया। जब उसकी पत्नी बीच-बचाव के लिए आगे आई तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने महिला की गंभी...