मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी राजवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ चारखंभा रतनलाल स्कूल वाली गली में रहती हैं। राजवती के अनुसार कटघर के गुलाबबाड़ी होली का मैदान निवासी मोहित से उसके परिवार का विवाद चल रहा है। आरोप लगाया कि एक नवंबर को रात करीब दस बजे मोहित उसके घर आ धमका। आरोपी ने राजवती, उसके पति सोनू और सास से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...