गोरखपुर, नवम्बर 30 -- पीपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया ग्रामसभा में सोमवार को पुरानी रंजिश को लेकर मां-बेटी पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता सिंगारी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही बुहेश, शंभू, मनीष, सतीश और रीता से काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते पांचों उनके घर पर चढ़ आए और गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया। सिंगारी देवी के अनुसार आरोपितों ने लाठी-डंडों से उन पर और उनकी बेटी पर लगातार वार किए, जिससे दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, तब तक सभी आरोपित वहां से फरार हो चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...