एटा, दिसम्बर 31 -- रंजिश में घर में घुसकर आरोपियों ने खाना खा रहे लोगों पर हमला कर दिया। इसमें कई लोगों के गंभीर चोट आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव गदनपुर निवासी जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया 26 दिसंबर को गांव के अजय, अंकित आदि आरोपियों ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित के घरवालों पर हमला कर दिया। बताया कि परिवारीजन घर पर खाना खा रहे थे। हाथ में कुल्हाड़ी, फरसा, सरिया लेकर आए और जाने से मारने की नियत से प्रहार कर दिया। हमले में घरवाले घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...