अमरोहा, जनवरी 27 -- डिडौली क्षेत्र के गांव सिनोरा जलालाबाद में गांव से निकलते ही ग्राम प्रधान पति पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। उनकी कार पर पथराव किया। ग्राम प्रधान पति ने कार दौड़ा दी और थाने पहुंचे। वहीं घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, दो युवक कार पर पथराव करते दिखाई दिए। फिलहाल ग्राम प्रधान पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ग्राम प्रधान पति वसीम अहमद ने बताया कि उन्होंने हाल में ही कई वर्षों से कब्जा की हुई ग्राम समाज की जमीन को प्रशासन की मदद से कब्जा मुक्त कराया था। बताया कि ग्राम समाज की भूमि के कब्जा मुक्त होते ही कुछ लोग उनसे रंजिश रखने लगे। कुछ दिन पहले उक्त लोगों ने पंचायत भवन में तोड़फोड़ की थी और सोलर पैनल तोड़ दिए थे। जिसके बाद उन्होंने पांच लोगों पर 22 जनवरी को एफआईआर दर्ज क...