भभुआ, मई 6 -- बहुरी-ओर्रा पथ में सुन्दरी के पास मर्ची गांव के युवकों को लगी गोली घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए परिजन लेकर चले गए बनारस (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। आपसी रंजिश में बदमाशों ने रविवार की रात बहुरी-ओर्रा पथ में सुन्दरी गांव के पास गोली मार दो युवकों को घायल कर दिया। घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के मर्ची गांव निवासी श्रीराम पांडेय के पुत्र लव पांडेय उर्फ बमबम पांडेय एवं रविंद्र यादव के पुत्र मंटू यादव शामिल हैं। हालांकि भगवानपुर थाने की पुलिस का कहना है कि यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात मर्ची गांव में बारात आई थी, जिसमें सिंघी व ओर्रा गांव के दो रिश्तेदार उसमें भाग लेने गए थे। पुलिस ने बताया कि रात में करीब 9 बजे तीन बाइक से वह लोग सिंघी गांव लौट रहे थे। इ...