शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- जलालाबाद, संवाददाता। ग्राम रौली बौरी में शनिवार रात हुई रंजिशन गोलीकांड के पांचों आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल पुलिस गांव और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है। गांव के शिवशरन टहलकर घर लौट रहे थे, तभी राम गोविंद, चंद्रपाल, रामतीर्थ, ललित और अंकित ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि ललकारने के बाद राम गोविंद ने पीछे से गोली चलाई, जो कमर में लग गई। गोली लगते ही शिवशरन लहूलुहान होकर गिर पड़े। ग्रामीणों के पहुंचने से आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को पहले सीएचसी जलालाबाद ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर किया ...