हरदोई, दिसम्बर 19 -- सुरसा। थाना क्षेत्र के हसोखरपुरवा मजरा खजुरहरा गांव निवासी राजवीर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर को उनके पिता रामसेवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर 16 दिसंबर को कृष्णपाल, प्रमोद उर्फ पिन्टू और सुमित उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...