नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के समयपुर बादली इलाके में बीती रात पुरानी रंजिश में 17 वर्षीय नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में अजय उर्फ बिंदी, सन्नी उर्फ भटूरा, सूरज, राजू और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया है। डीसीपी एचवी स्वामी के अनुसार, बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे पीड़ित छठ घाट पार्क में अपने दोस्तों के साथ अलाव जलाकर आग ताप रहा था। तभी छह-सात लोगों का एक समूह वहां पहुंचा और बिना किसी वजह के चाकू से हमला कर दिया। हमले में चाकू पीड़ित की बगल और पसलियों के बीच लगा, जिससे उसका अधिक खून बह गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर क्राइम और एफएसएल टीम भेजकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ...