सहारनपुर, सितम्बर 11 -- कोतवाली नकुड़ क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कार सवार युवकों पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। दोनों युवक गोली लगने घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जांच सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में देहरादून में भी विवाद हुआ था, जिसको लेकर रंजिश चल रही थी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। नकुड़ कोतवाल इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब 10 बजे देहरादून-अंबाला हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर कार सवार गौरव निवासी गांव सहजवा और सुमित निवासी गांव सबदलपुर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी थी। गौरव व सुमित के पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। दोनों घाय...