अमरोहा, जून 1 -- रंजिश के चलते घर में घुसे लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर कारोबारी को घायल कर दिया। मामले में दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौगजा की है। यहां पेशे से कारोबारी मुस्तेजाब बेग का परिवार रहता है। उनकी मोहल्ले में रहने वाले सगे भाई उस्मान व नईम से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। आरोप है कि बीती 29 मई की दोपहर दोनों अपने साथ दिलनवाज और अकील को लेकर घर में घुस आए। चारों आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे तथा विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में मुस्तेजाब गंभीर घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले लोगों को जमा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में आरोपी उस्मान, नईम, दिलन...