रुद्रपुर, जून 14 -- रंजिश के चलते एक कंपनी के कर्मी पर अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी सहयोगी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने एक नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिनेशपुर वार्ड छह निवासी शिवमूरत सिंह पुत्र परमहंस सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह शिमला पिस्तौर स्थित निशान प्रिंट पैक सोल्यूशन कंपनी में नौकरी करता है। बीते 11 जून सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह स्कूटी से ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में कंपनी के पास हाईवे पर रुद्रपुर निवासी अंकित ठाकुर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने साथियों के साथ उनको रोक लिया। आरोप है कि इसके बाद उसने गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोप है कि अंकित ठाकुर उनकी...