बदायूं, सितम्बर 2 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर पीपरी के खेतिहर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ के हाथ-पैर तोड़ने के बाद हमलावर आरोपी गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव रघुनाथपुर पीपरी निवासी नन्हुकी सोमवार की सुबह करीब सात बजे खेतिहर इलाके में मक्का की फसल देखने को गए थे। आरोप है,उसी समय पुरानी रंजिश के चलते गांव निवासी दूसरे पक्ष से पांच लोग हथियारों से लैस होकर आ गए। पहले लाठी डंडों से मारपीट कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।,इसके बाद हमलावर दोनों पैरों में गोली मारकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ के साथ परिजन मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचने क...