गोंडा, दिसम्बर 4 -- रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया थानाक्षेत्र के महापारा गांव में बुधवार देरशाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध क्रास केस दर्ज किया है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महापारा तिवारीपुरवा में कृष्ण भगवान व सुनील कुमार के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि मारपीट में दोनों पक्षों के अनिल कुमार, राजन, सुंदर देवी, कलावती, सुरेंद्र कुमार, निराली, अंतिमा, रामू ,सावित्री देवी को चोटें आई हैं। पुलिस ने कृष्ण भगवान के शिकायती पत्र पर अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कि...