कन्नौज, अक्टूबर 17 -- कन्नौज, संवाददाता। पाल चौराहे पर गुरूवार रात रंजिश को लेकर हुई फायरिंग की घटना को लेकर पीड़ित ने आठ आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भूड़पुरवा निवासी पुष्पेन्द्र पाल पुत्र रामसरन पाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि गुरूवार की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे वह पाल चौराहे पर चाय की दुकान पर बैठा चाय पी रहा था। इस दौरान बुलट बाइक पर सवार अखिल पाल पुत्र पुत्र महादेव निवासी महादेवरा इन्दरगढ़ वहां पहुंच गया और उसके साथी सल्लूपाल पुत्र मानसिंह निवासी गांव भरखरा इन्दरगढ़, जितेन्द्र उर्फ फौजी पुत्र जगपाल सिंह निवासी खनीमापुर इन्दरगढ़,अरिकेश पुत्र राकेश निवासी गुरसहायगंज, अनुज यादव, पवन यादव निवा...