शामली, जून 30 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव कुतुबगढ़ निवासी सलेलता पत्नी मेंनपाल ने गांव के ही राजेश, विनोद, विंदर ओमबीर धीरा पुत्रगण मोर सिंह अभिषेक हिमांशु पुत्रगण राजेश अश्वनी वंश अश्वनी अंगत सीमा व्यक्तियों के खिलाफ 11 जून को रात्रि में जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए थानाभवन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सलेलता का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों ने बदनियति से उसे पकड़ने का प्रयास किया, और जब उसने इसका विरोध किया, तो सभी ने एक राय होकर उस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सलेलता को गुम चोट तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। पीड़िता का कहना है कि घटना को दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने पुल...