कन्नौज, अप्रैल 27 -- कन्नौज l सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव फरिकापुर में रंजिश को लेकर हुये विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव फरिकापुर निवासी लालमोहम्मद पुत्र जमाल खां ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि विगत 26 अप्रेल की शाम वह अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही अख्तर,मुकीम पुत्र शफी, मोहम्मद हुसैन पुत्र अख्तर ने उसे घेर लिया और रंजिश को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने लालमोहम्मद को लाठी डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। चीखपुकार सुन स्थानीय लोग वहा पहुंच गये। लोगों को आता देख हमलावर जान से मरने की धमकी देते हुये वहां से भाग निकले। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। -----...