कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज, संवाददाता। गुरुवार की सुबह रंजिश को लेकर युवक ने भाई की लाईसेंसी पिस्टल से दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान हाथ व पेट मे गोली लगने से युवक घायल हो गया। जबकि उसका भाई बाल बाल बच गया। सुबह-सुबह हुई फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही जलालपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच हमलावर वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरापुर निवासी अमित पुत्र मलखान सिंह यादव ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे वह अपने भाई अर्पित के साथ किसी काम से खेतों की ओर जा रहा था। दोनों ...