बरेली, जनवरी 14 -- नवाबगंज। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पत्नी ने थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी तुलसी पत्नी अरविंद का आरोप है कि उनके पति से मोहल्ले के ही मुन्ना, सूरज व विजय ने पांच हजार रुपये उधार लिए थे। जिसे उन्होंने वापस नहीं किया था। रुपयों का तकादा करने से वह उनसे रंजिश मानने लगे थे। तुलसी का आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर छह जनवरी को उन सभी ने उनके पति की लाठी डंडे और बांका से हमला कर दिया। जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट तुलसी ने थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...