कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव तहसीपुर में गुरूवार की सुबह रंजिश को लेकर दबंगों ने मां-बेटी समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। तहसीपुर गांव निवासी नन्ही देवी पत्नी अशोक राजपूत ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गुरूवार की सुबह वह अपने घर पर थी। तभी गांव के ही दिनेश पुत्र केशव दयाल,सुभाष, बब्लू, व मुक्की पुत्रगण श्रीपाल वहां पहुंच गये और रंजिश को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने नन्ही देवी पर लाठी डन्डों से हमला बोल दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुन बीच बचाव करने पहुंची उसकी जेठानी कलावती पत्नी लालू एवं उसकी पुत्री रमा की भी इन लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरोापितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर...