कन्नौज, जून 11 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछज्जापुर में सोमवार की दोपहर रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके चचेरे भाई की भी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बछज्जापुर निवासी नजरुल हसन पुत्र अब्दुल हमीद ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर बाद वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही नफीस, नकीम, गुड्डू पुत्रगण सलीम खान एवं मुस्तफा पुत्र मुकीम लाठी डंडा लेकर वहां पहुंच गए। रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे । विरोध करने पर इन लोगों ने नजरुल हसन पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके चचेरे भाई मोहम्मद आजम की भी इन लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदम...