कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजमपुर में रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर संर्घष हुआ। जिसमें दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। दोनो लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव मौजमपुर में 2 अक्टूबर की देररात गांव में विवाह समारोह चल रहा था। इस दौरान गांव के ही मोनू पुत्र वीरेन्द्र और गोविंन्द पुत्र सुरेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनो पक्षों के लोग लाठी डन्डा लेकर पहुंच गये और मामला बढ़ने पर उनके बीच जमकर संर्घष हुआ। मारपीट में एक ओर से मोनू, उसकी बहन अन्जली व चचेरा भाई विमल घायल हो गए। जबकि दूसरी ओर से सुरेश व उसका पुत्र गोबिन्द, बहू प्रीती घायल हो गई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने एक ओ...