मऊ, अप्रैल 20 -- मऊ, संवाददाता। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के सनेगपुर में शुक्रवार की देर रात को एक भोज कार्यक्रम के दौरान रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के बाबत पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई किया है। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के सनेगपुर निवासी जग्गी राजभर के पोते का सतइसा कार्यक्रम था। इसी दौरान पड़ोस के साहनी परिवार के लोग अपने छत से खाना खा रहे मेहमानों पर रंजिश को लेकर पत्थर फेंकने लगे थे। इससे अफरा-तफरी मच गई थी। पत्थरबाजी की घटना में 12 लोगों को चोंट आ गईं। कुछ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में सनेगपुर निवासी श्याम सुंदर राजभर, रामप्रवेश राजभर, मीरा राजभर, सरिता राजभर, सरिता, कृष्णा साहनी, रोहित ...