बदायूं, जुलाई 16 -- बिल्सी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव में को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर बवाल हो गया। कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी चटकी। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने छत से ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट की घटना को लेकर गांव के रहने वाले अगरपाल ने पुलिस को बताया कि पहले से चली आ रही रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर गालीगलौज शुरू...