कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज। रंजिश के चलते दबंगों ने दो साथियों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरायमीरा चौकी के गांव फतुआपुर निवासी विशाल गुप्ता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 26 नवंबर की देर रात वह क्षेत्र के गांव चिंतामणि से बारात में शामिल होकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में घात लगाए अनमोल गुप्ता, यश गुप्ता ने उसे घेर लिया और गाड़ी रुकवा कर गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर इन लोगों ने विशाल पर चाकू से हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके साथी शिवम राजपूत को भी घायल कर दिया। लोगों को आता देख हमले पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच...