फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव सरनामपुर में चचेरे भाइयों ने अपने भाई, भाभी पर हमला कर दिया। हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में अपने चचेरे भाई, चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राकेश पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम सरनामपुर थाना नगला खंगर अपने परिवार, पत्नी सलोनी साथ घर में बैठा हुआ था। 10 नवंबर की रात 8 बजे पीड़ित का चचेरा भाई अनिल पुत्र मुन्नालाल अपनी मां तारा देवी, भाई बुद्धा के साथ आया। आरोपियों ने आते ही रंजिश को लेकर दंपति के साथ गाली गलौज करने लगे। जब दंपति ने गाली गलौज का विरोध किया चचेरे भाइयों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया।आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...