अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के कस्बा जट्टारी निवासी पीड़ित पवन कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी आंधरी पट्टी उत्तर जट्टारी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार को प्रातः साढ़े आठ बजे बच्चों को बाइक से विद्यालय छोड़कर वापस आ रहा था कि बाजोता बंबा रोड पर पहले से घात लगाए आकाश निवासी उसरह और उसके अन्य चार अन्य नकाबपोश साथियों ने हुए लात, घूंसा, डंडों से मारपीट की व आकाश ने तमंचा तानकर कर जान से मारने की धमकी दी। घटना में आकाश के मुंह का नकाब खुला होने के कारण उसे पहचान लिया। इस दौरान स्कूल से बच्चों को छोड़कर आ रहे चंचल एवं रोहित ने आकर पीड़ित को बचाया। पीड़ित ने बताया आरोपी से पूर्व में भी झगड़ा हो चुका है, तभी से वह मुझसे दुश्मनी मान रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों ...