बुलंदशहर, अक्टूबर 16 -- बुलंदशहर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मोहल्ला लाल तालाब क्षेत्र में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक महिला, उसकी गर्भवती पुत्रवधू और दिव्यांग पुत्री के साथ बुरी तरह मारपीट की। नगर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में मोहल्ला लाल तालाब निवासी पीड़िता सावित्री ने तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र मजदूरी करता है, जबकि वह अपनी गर्भवती पुत्रवधू और दिव्यांग पुत्री के साथ घर पर रहती हैं। आरोप है कि पीड़िता के जेठ रन सिंह एवं उसके पुत्र गौरव, गोपाल, राकेश आदि दबंग हैं, जो उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोपियों द्वारा उसकी गर्भवती पुत्रवधू और दिव्यांग पुत्री के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। आरोप है कि 14 अक्तूबर की रात को आरोपी राकेश, गौरव, गोपाल एवं रन सिंह द्वारा गाली-गलौच की गई। आ...