बरेली, मार्च 8 -- पुरानी रंजिश के चलते बेटे के ससुराल वालों ने बुजुर्ग पर फायर कर घायल कर दिया। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। किला के मोहल्ला चंदननगर निवासी सावित्री ने बताया कि उनके भाई गुड्डू सिरौली में रहते हैं। गुड्डू के बेटे की शादी गिहार बस्ती में रहने वाले ख्याली की बेटी से हुई थी। कुछ दिन पूर्व ख्याली की बेटी की मौत होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उनका भाई-भतीजा जेल गया था। भाई गुड्डू अब जेल से छूट चुका है। शुक्रवार शाम वह गिहार बस्ती में अपनी ससुराल में शादी में आए थे। रात में वह टॉयलेट के इस्लामिया ग्राउंड गए तो ख्याली, उसका भाई सतीश और ज्योति वहां पहुंचे। उन लोगों ने गालीगलौज किया और ख्याली ने सतीश से गुड्डू को गोली मारने को कहा। इस पर सतीश ने तमंचा निकालकर गुड्डू पर गोली चला दी। पीठ में छर्रे लग...