बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- नगर क्षेत्र के दो भाईयों पर रंजिश के चलते एक युवती का रिश्ता तुड़वा देने का आरोप लगा है। आरोप है कि कहीं भी रिश्ता तय होने पर आरोपियों द्वारा वहां फोन कर लड़की पर झूठे आरोप लगा दिए जाते हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने घर में घुसकर परिवार समेत हत्या करने की धमकी दी है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला रूकनसराय निवासी पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा अपनी पुत्री का रिश्ता गौतमबुद्धनगर के युवक से तय किया था। मोहल्ले के ही आरोपी नौशाद व शहजाद उनके परिवार से रंजिश मानते हैं। आरोपियों द्वारा अपने एक दोस्त की मदद से युवक पक्ष को फोन कर उल्टी-सीधी बातें कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके चलते वहां से रिश्ता टूट गया। इसके बाद अक्तूबर माह में आरोपियों ने उनके घर में ...