अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा में चार दिन पहले रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक को रोककर चाकू से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। मामले में सीओ प्रथम के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आशिक अली रोड भुजपुरा निवासी नवाब ने सीओ प्रथम से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि 27 अगस्त को रात आठ बजे वे काम से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक जिम के पास पर भुजपुरा निवासी आजाद, बौसी ने पुराने झगड़े की खुन्नस को लेकर रोक लिया। गालीगलौज करते हुए चाकू से गर्दन पर प्रहार कर दिया। इसी बीच सड़क से ईंट उठाकर सिर में मार दी। इसके बाद मृत समझकर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने जैसे तैसे उनके परिजनों को सूचना दी। नवाब ने आरोपियों को जान का खतरा जताया है। कोतवाली नगर क...