कन्नौज, दिसम्बर 7 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलरियन पुरवा में रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की पत्नी ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के गांव गुलरियन पुरवा निवासी पिंकी पत्नी दिनेश चंद्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 3 दिसंबर की शाम उसका पति दिनेश चंद्र किसी काम से गोसाई दासपुर चौराहा की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही निर्भय पंडित पुत्र गिरजा शंकर, हरि ओम पुत्र शिव प्रकाश, प्रेमचंद पुत्र बालक राम ने उसे घेर लिया और रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से दिनेश चंद्र पर हमला बोल दिया। दोनो ने उसे पीट पीट क...