हाथरस, अप्रैल 24 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसरात निवासी युवक के साथ रंजिश के चलते आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। रानी देवी पत्नी शीलेंद्र निवासी विसरात ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें रानी ने कहा है कि उसका पति रात को नौ बजे खेत पर शौच करने गया, तभी गांव के ही नामजदों ने उसे घेर लिया और उसके साथ तमंचे की बट, डन्डा, सरिया से मारपीट की। जिससे वह बुरी से घायल हो गया। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...