कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा गांव निवासी नादिर अख्तर पुत्र नदीम अख्तर ने बताया कि नौ जुलाई की शाम वह अपने घर के पास खड़ा था। तभी पड़ोसी सगे भाई सलमान, रिजवान, इमरान, रेहान, नुमान व लुकमान आए और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने को पीड़ित घर में घुस गया तो हमलावरों ने भीतर घुसकर उसे पीटा। आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...