संभल, जुलाई 15 -- पुरानी रंजिश के चलते कोतवाली क्षेत्र के गांव कानऊ-धामपुर में युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव निवासी जसवंत ने एसपी दफ्तर में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही लोग उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। 20 जून को वह अपने घर पर था। तभी रंजिश रखने वाले लोग आए और मारपीट की। इससे वह घायल हो गया। कोतवाली में कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गावं कानऊ-धामपुर निवासी रमेश, दुर्गेश व गुड्डो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...