हाथरस, जून 4 -- फोटो- 30- रंजिश में डाले गए ज्वलनशील पदार्थ से झुलसा युवक। रंजिश के चलते मारपीट कर युवक के ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रघनिया का मामला - परिवार के लोग घायल को उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। रंजिश में गांव रघनियां में युवक के साथ मारपीट कर, उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिससे युवक झुलस गया। इस बात की जानकारी होने पर उसके परिवार के लोग आ गए। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाय गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जनपद कासगंज के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव सिरसाबदन निवासी अतुल पुत्र हरिओम कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रघनियां निवासी अपने जीजा ललित के घर पर रहता है। मंगलवार की दोपहर को वह गाड़ी लेकर घर पहुंचा। यहां पर रंजिश के चलते गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया औ...